Saturday, 11 May 2019

राहुल बोले- पित्रोदा को 1984 वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए

1984 के सिख दंगों को लेकर मचे बवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी. राहुल ने कहा- सिख दंगों पर बेतुके बयान के लिए माफी मांगें सैम पित्रोदा. हालेंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने माफी मांग ली है. सैम पित्रोदा ने कहा कि मेरी हिंदी खराब है, मैं 'जो हुआ वो बुरा हुआ' कहना चाहता था. बुरा हुआ को मैं दिमाग में ट्रांसलेट नहीं कर पाया. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

from आज तक | http://bit.ly/2YiYpYL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment