Saturday, 11 May 2019

सुबह सुबह: 5 लोगों ने 2 युवकों की बेरहमी से की पिटाई, देखें Video

यूपी के बागपत में कुछ दबंगों ने दो युवकों की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की है. कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक पर लाठी-डंडे और लात-घूंसों की बारिश कर दी. वो युवक चिल्लाता रहा, रहम की भीख मारता रहा लेकिन इन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और वो उसे तब तक पीटते रहे जब तक उनका मन नहीं भर गया. इसके बाद युवक का दूसरा साथी भी इनके निशाने पर आ गया और इन्होंने उसके साथ ही वैसा ही जानवरों की तरह सलूक किया. बाद में पिटाई का वीडियो खुद ही वायरल भी कर दिया. बताया जाता है कि इन दबंगों ने दहशत फैलाने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इन युवकों की तलाश में जुट गई है.


from आज तक | http://bit.ly/30aIRrN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment