Saturday, 11 May 2019

वारदात: ...क्योंकि वो पाकिस्तान में भारत का जासूस था!

साल 1952 में राजस्थान के श्रीगंगानगर में हिंदुस्तान के सबसे बड़े जासूस का जन्म हुआ. उस जासूस का नाम रविंद्र कौशिक, जिसे भारत की खूफिया एजेंसी रॉ (RAW) ने टाइगर कहा था. रविंद्र कौशिक के बारे में कहा जाता है कि हिंदुस्तान के इतिहास में उससे बड़ा जासूस कभी ना हुआ है और ना ही कभी होगा. यहां तक की मुल्क के बड़े से बड़े जासूस भी रविंद्र को अपना गुरु मानते हैं. पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में सजा काटकर आए रूपलाल भी रविंद्र कौशिक को अपना गुरु मानते थे. रविंद्र कौशिक उर्फ टाइगर की दास्तान जितने खतरों से भरी हुई है, उनके जासूसी की दुनिया में उतरने की कहानी भी उतनी दिलचस्प है.


from आज तक | http://bit.ly/2VvM1HW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment