Monday, 9 March 2020

नॉनस्टॉप 100: 11 मार्च तक ED की कस्टडी में राणा कपूर

येस बैंक मामले में 30 घंटे की पूछताछ में राणा कपूर ने उगले कई राज. 11 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा गया. ईडी ने पूरे राणा परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया. बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका. बीती रात ईडी ने राणा कपूर की पत्नी और बेटी से करीब 2 घंटे की पूछताछ. जिसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया. येस बैंक मामले में सीबीआई की भी एंट्री. CBI ने राणा कपूर, दीवान हाउसिंग और डीओआईटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.


from आज तक | https://ift.tt/2xe9BgT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment