Tuesday, 28 April 2020

कोरोना पॉजिटिव मिला सुप्रीम कोर्ट का कर्मचारी, दो रजिस्ट्रार क्वारनटीन

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 28 हजार पार कर चुकी है. कल से अब तक 1396 नए मामले सामने आए हैं. 85 जिलों में 14 दिनों से नहीं आया कोरोना का कोई नया केस, 16 जिलों में 28 दिन से कोई कोरोना मरीज नहीं आया सामने. महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 8590 हुई मरीजों की संख्या, अब तक 369 लोगों की हो चुकी है मौत.महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचा गुजरात, राज्य में कोरोना के 3547 मरीज, कल से अब तक 247 नए बीमार .मुंबई के बाद पुणे में भी रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना, अब तक कुल मामले 1217.दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हजार पार, कल से अब तक 190 नए मामले आए सामने, वहीं 54 लोगों की हो चुकी है मौत.ब्लड प्लाज़्मा डोनोट करने वाले जमातियों से मिले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, नरेला में बने प्लाज्मा डोनर सेंटर में की मुलाकात.सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कॉन्टैक्ट में आए लोगों की तलाश जारी, दो रजिस्ट्रार भी होम क्वारंटीन.नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.


from आज तक | https://ift.tt/2xiYpjG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment