Sunday, 16 August 2020

'माही जैसा ना कोई था, ना है, ना होगा', धोनी के संन्यास पर कोहली

भारतीय क्रिकेट में धोनी युग का अंत हो गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का एलान कर दिया. संन्यास के एलान के साथ ही प्रशंसकों ने एक सुर में कहा कि माही जैसा ना कोई था, ना कोई है, ना कोई होगा. कप्तान विरोट कोहली ने भारत के लिए धोनी के योगदान को याद करते हुए कहा, दुनिया ने आपकी कामयाबी देखी. मैंने आपको देखा. धुरंधर कप्तान रहे महेंद्र धोनी के नाम से जुड़ी हैं तमाम उपलब्धियां. 2011 में भारत को उन्होंने दूसरा विश्वकप दिलाया था. बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को टी-20 का भी वर्ल्ड कप दिलाया था. देखें 100 खबरें.


from आज तक | https://ift.tt/30Y5rWU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment